Vash Level 2 BO Day 6:’वॉर 2′-‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

Vash Level 2 BO Day 6:’वॉर 2′-‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

<p style=”text-align: justify;”>जानकी बोदीवाला स्टारर ‘वश लेवल 2’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. ये गुजराती फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई है और इसे हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक क्षेत्रीय फिल्म होने के कारण इसके &nbsp;उम्मीदें लिमिटेड थीं, लेकिन इसने शुरुआती वीकेंड में अपनी शानदार कमाई से सभी को चौंका दिया. हिंदी वक्जन से मिले सॉलिड सपोर्ट के साथ, फिल्म ने महज रिलीज के 6 दिन में अपना बजट वसूल कर लिया है. चलिए जानते हैं ‘वश लेवल 2′ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वश लेवल 2’ की छठे दिन की कमाई कितनी रही?<br /></strong>इस लेटेस्ट सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म को अपनी प्रीक्वल की पॉपुलैरिटी का फ़ायदा मिला है. इसके अलावा, पॉजिटिव रिव्यू और पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने भी फ़िल्म का अच्छा-खासा हाईप क्रिएट कर दिया है. ये फिल्म बुधवार, 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और 1.3 करोड़ की कमाई के साथ इसने खाता खोला था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी इसने लगातार कमाई जारी रखी और हर दिन 90 लाख की कमाई की. चौथे दिन, इसने अच्छी कमाई की और 1.7 करोड़ और कमाए. वहीं पाँचवें दिन, इसने एक और उछाल दिखाया और 2.2 करोड़ की कमाई की.</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वश लेवल 2′ ने रिलीज के छठे दिन 59 लाख रुपये कमाए हैं</li>
<li>इसी के साथ इसकी 6 दिनों की कुल कमाई अब 7.59 करोड़ रुपये हो गई है.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहली किस्त से 140 फीसदी से ज्यादा की कमाई</strong><br />इस फ्रैंचाइज़ी की पहली किस्त वश, जिसका हिंदी रीमेक शैतान थी, ने 2.95 करोड़ का नेट बिज़नेस किया थाय अगर तुलना करें, तो वश लेवसल 2 ने सिर्फ़ 6 दिनों में अपनी प्रीक्वल से 140% से ज़्यादा कमाई कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वश लेवल 2’ ने 6 दिन में वसूल लिया अपना बजट<br /></strong>बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और कुली जैसी फिल्में रिलीज के 19 दिन बाद भी अपना बजट वसूलने से कोसो दूर हैं. यहां तक कि परम सुंदरी भी अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई है. ऐसे में ‘वश लेवल 2’ ने ये कमाल कर दिया है और रिलीज के 6 दिन में ही ये अपना बजट वसूल चुकी है. बता दें कि इस फिल्म की लागत 7 से 8 करोड़ बताई जा रही है और इसने 7.59 करोड़ की कमाई कर ली है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href=”https://www.abplive.com/entertainment/television/sumona-chakravarti-net-worth-tv-queen-richer-than-janhvi-kapoor-3005021″><strong>सुमोना चक्रवर्ती की नेटवर्थ: जाह्नवी कपूर से ज्यादा अमीर हैं टीवी की ये क्वीन, दौलत-शोहरत जान लीजिए</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *