Vash 2 Box Office Day 5: वश 2 ने 5 दिनों में ही वसूला 75 परसेंट बजट, बड़ी हिट बनने को तैयार फिल्म

Vash 2 Box Office Day 5: वश 2 ने 5 दिनों में ही वसूला 75 परसेंट बजट, बड़ी हिट बनने को तैयार फिल्म

<p style=”text-align: justify;”>गुजराती फिल्म वश 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सरप्राइज कर दिया है. सुपरनैचुरल थ्रिलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड गुजराती और हिंदी दोनों वर्जन में धमाल मचा दिया है. फिल्म अपनी कुल कमाई का लगभग 50% अकेले हिंदी मार्केट से कमा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वश 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वश 2 ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले ही दिन फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया. दूसरे दिन फिल्म ने 80 लाख कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म ने 80 लाख कमाए. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया. अब पांचवें दिन रविवार का फिल्म को फायदा मिला. वश 2 ने पांचवें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बड़ी हिट बनने की तैयारी में वश 2</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने पांचवें दिन 1.75 करोड़ कमाए हैं तो इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 6 करोड़ हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 8 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म 6 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस हिसाब से फिल्म बजट का 75 परसेंट निकाल चुकी है. फिल्म इसी हिसाब से कमाई करती रहती तो इसे बड़ी हिट बनने से कोई नहीं रोक सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि वश 2 फिल्म वश का सीक्वल है. वश 2023 में आई थी. वश का हिंदी में भी रीमेक बना था. हिंदी रीमेक का नाम शैतान था. इस फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म की कहानी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब देखना होगा वश 2 आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/param-sundari-box-office-collection-day-3-sidharth-malhotra-janhvi-kapoor-film-opening-weekend-collection-beat-son-of-sardaar-2-to-23-films-3004801″><strong>Param Sundari Box Office Day 3: &lsquo;परम सुंदरी&rsquo; ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात, कमाए इतने करोड़</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *