<p>हाल ही में हमारे Interview में हमारी बात Indian Actress, Model और Beauty pageant tittle holder Srinidhi Ramesh Shetty से हुई. Shrinidhi Kannada, Telugu, and Tamil films में काम करती हैं. इस दौरान Srinidhi से पूछने पर की जब आपके पास बड़े star cast वाली film आती है तो आपको कही डर नहीं लगता की आप इन सब में कही गुम हो जाओगी. इस पर उन्होंने कहा की – मुझे अगर कोई script पसंद आती है तो मैं वह काम कर लेती हूं, और अगर मैं इन सभी बातों के बारे में सोचती रही तो काम कैसे कर पाऊंगी, इसलिए मेरी कोशिश यही रहती है की मैं जो भी Charecter play कर रही हुं उसे अच्छे से play करू.</p>

Posted inमनोरंजन