SRH vs MI: IPL 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 2 छक्के संग 71 रन बनाकर आउट हुए। अभिनव मनोहर ने 37 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाए और वह हिट विकेट हुए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। अभिषेक शर्मा 8 रन, ईशान किशन 1 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 2 रन और पैट कमिंस 1 रन बनाए जबकि ओपनर ट्रैविस हेड तो खाता भी नहीं खोल सके। हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ड ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।
खबर अपडेट हो रही है…