Vaibhav Suryavanshi fastest century in IPL: आईपीएल 2025 में सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वैभव के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद शेष रहते पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस पारी के बाद वैभव की खुशी देखते ही बन रही थी।
आज मेरा सपना साकार हो गया
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि यह बहुत अच्छा अहसास है। आईपीएल में ये मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। मैं बस गेंद देखता हूं और उसे खेलता हूं। यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है। वह मुझे बताते हैं कि क्या करना है। आईपीएल में शतक बनाना एक सपना रहा है और आज मेरा यह सपना साकार हो गया। मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।
रियान पराग ने भी की तारीफ
वहीं, रियान पराग ने वैभव को लेकर कहा कि वह अविश्वसनीय है। हमने उनके साथ 2 महीने बिताए और देखा कि हम क्या कर सकते हैं। आप आईपीएल देखकर हर दिन सीख सकते हैं। जानें कि टीम कैसे काम करती है, सूर्य भाई कैसे अपना काम करते हैं। एक बड़ी जीत, हम इस जीत की तलाश में थे। यह एकतरफा रहा, जिससे मुझे खुशी हुई।
यह भी पढ़ें : सूर्यवंशी ने 35 गेंद में ठोका शतक, राजस्थान ने 16 ओवर में हासिल कर लिया 210 का लक्ष्य
सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
30 क्रिस गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
35 वैभव सूर्यवंशी आरआर बनाम जीटी जयपुर 2025
37 यूसुफ पठान आरआर बनाम एमआई मुंबई 2010
38 डेविड मिलर पीबीकेएस बनाम आरसीबी मोहाली 2013