RCB vs RR Playing 11: IPL 2025 में वापसी के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में होगा बड़ा बदलाव! जानें दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 

RCB vs RR Playing 11: IPL 2025 में वापसी के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में होगा बड़ा बदलाव! जानें दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 

RCB vs RR Playing 11 Prediction: आईपीएल का 18वां सीजन राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टूर्नामेंट में राजस्‍थान का आगाज काफी खराब रहा था। इस वजह से वह बाहर होने की कगार पर है। आरआर का अगला मुकाबला गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी से है। अब यहां से उसके लिए हर एक मैच करो या मरो वाला होगा, क्‍योंकि उसके आठ मैचों में दो जीत के साथ सिर्फ 4 अंक हैं और प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए। एक मैच हारते ही राजस्‍थान प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। संजू सैमसन के बाहर होने के बाद अब कमान रियान पराग के हाथ में है, जो आरसीबी को हराने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। ऐसे में टीम में बदलाव की भी संभावना बन रही है।

तुषार देशपांडे की हो सकती है छुट्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वह आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंक साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आरसीबी उसी विनिंग कॉम्‍बीनेशन के साथ उतरना चाहेगी। जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स में एक बदलाव की संभावना है। वह महंगे पड़ रहे तुषार देशपांडे की जगह आकाश मधवाल को मौका दे सकती है। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- वैभव सूर्यवंशी।

यह भी पढ़ें : क्‍या आरसीबी से पिछली हार का बदला ले पाएगी राजस्‍थान? जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर- देवदत्त पडिक्कल

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *