<p style=”text-align: justify;”>जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘परम सुंदरी’ साल ने 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसने ठीक ठाक ओपनिंग भी की थी. फिर ‘परम सुंदरी’ ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी और शानदार कलेक्शन किया. लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स थोड़ा गड़बड़ा गए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘परम सुंदरी’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?</strong> <br />‘परम सुंदरी’ का रिलीज से पहले खास माहौल नहीं बन पाया था लेकिन फिल्म में सोनू निगम द्वारा गाये गाने परदेसिया की वजह से इसे फायदा पहुंचा. ये गाना चार्ट बस्टर में जगह बनाए हुए है और लोगो को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने की बदौलत ही फिल्म को हाईप मिला और इसी के साथ वीकेंड पर इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शक उमड़ पड़े. फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर इसने अच्छी कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े. हालांकि पहले सोमवार को इसकी कमाई भी काफी गिरावट दर्ज की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने 7.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इसकी कमाई में 27.59 फीसदी का जंप आया और ये 9.25 करोड़ कमाने में सफल रही. फिर रविवार को इसने 10.81 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 10.25 करोड़ कमाए.</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 3.50 करोड़ की कमाई की है.</li>
<li>इसी के साथ इसका कलेक्शन 30.25 करोड़ रुपये हो गया है.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘परम सुंदरी’ क्या वसूल पाएगी बजट?</strong><br />‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के चार दिनों में 30.25 करोड कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ के करीब है. उम्मीद है कि ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में 35 करोड़ से ज्यादाकलेक्शन कर सकती है. और फिर अगर वीकेंड पर इसकी कमाई में तेजी आती है तो य़े अपने बजट वसूल सकती है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या हिट हो पाएगी</strong> <strong>‘परम सुंदरी’? <br /></strong>हालांकि 5 सितंबर को सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स रिलीज हो रही है लेकिन दोनों ही फिल्मों का को माहौल नहीं बन पाया है. ऐसे में इसका फायदा म्यूजिकल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ उठा सकती है और दूसरे वीकेंज के बाद भी ठीक ठाक कमाई कर सकती है. वहीं इस फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट के 120-130 फीसदी तक कमाई करनी होगी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘परम सुंदरी’ इतना कमा पाती है या नहीं</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href=”https://www.abplive.com/entertainment/television/sumona-chakravarti-net-worth-tv-queen-richer-than-janhvi-kapoor-3005021″><strong>सुमोना चक्रवर्ती की नेटवर्थ: जाह्नवी कपूर से ज्यादा अमीर हैं टीवी की ये क्वीन, दौलत-शोहरत जान लीजिए</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>

Posted inमनोरंजन