Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, कहा- धर्म के नाम… 

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, कहा- धर्म के नाम… 

Mohammed Siraj on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है। बेगुनाह लोगों की मौत से देशभर में मातम का माहौल है। लोग इस कायरना हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और हमले की कड़ी निंदा की है।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘अब नहीं, इस बार बिलकुल नहीं’, कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले इस खिलाड़ी ने पाक को लेकर क्या मांग कर दी?

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह की मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पहलगाम में हुए भयानक और हैरान वाले आतंकी हमले के बारे में अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है। कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती। ये कैसी लड़ाई है.. जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवार किस दर्द और आघात से गुजर रहे होंगे। परिवारों को इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति मिले। हमें आपके इस नुकसान के लिए खेद है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह का पागलपन जल्द खत्म हो जाएगा। इस आंतकियों को पकड़कर दंडित किया जाएगा। ये दया के हकदार नहीं है।’

भारतीय टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। इस घिनौने कृत्य के कारण कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। उनके परिवार बुरी तरह से आहत हुए हैं। इस तरह की हिंसा ना केवल व्यक्तियों को निशाना बनाती है, बल्कि हमारे समाज की नींव को भी कमजोर करती है। इस कठिन समय में हमें आतंकवाद की निंदा में एकजुट होना चाहिए। पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए। यह अत्यंत आवश्यक है कि हम शांति और सहनशीलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाए रखें। हमारे विचार सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। हम अपने समुदाय में न्याय और उपचार की कामना करते हैं।’

यह भी पढ़ें- SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत से IPL 2025 Points Table में होगा बड़ा फेरबदल?

वहीं, पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने ‘एक्स’ इस हमले को “दुखद और हृदयविदारक” बताया और #PahalgamTerrorAttack हैशटैग का उपयोग किया। पड़ोसी मुल्का पाकिस्तान की ओर से किसी क्रिकेटर की ओर से दिया गया पहला सार्वजनिक बयान है।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *