LSG vs DC Head to Head: लखनऊ और दिल्‍ली में फिर होगी कांटे की टक्‍कर, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी 

LSG vs DC Head to Head: लखनऊ और दिल्‍ली में फिर होगी कांटे की टक्‍कर, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी 

LSG vs DC Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब आधे से ज्‍यादा लीग चरण मुकाबलों के बाद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में दिल्‍ली ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में एलएसजी डीसी से पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। इस अहम मैच से पहले इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

LSG vs DC Head to Head Record

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक कुछ छह बार हुआ है। जिसमें से तीन मुकाबले एलएसजी ने अपने नाम किए हैं तो वहीं, डीसी ने भी तीन मैचों में जीत हासिल की है। इस तरह अब तक दोनों बराबरी पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले को जीतकर कौन सी टीम आगे निकलेगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स स्क्वाड

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी और आकाश दीप।

यह भी पढ़ें : सूर्यवंशी के बाद आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, जानें कौन है गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाला ये 17 वर्षीय बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स टीम

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुशमंथा चमीरा, त्रिपुराना विजय, फाफ डू प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *