Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 39वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 39 रन से हरा दिया।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रहमानउल्लाह गुरबाज (एक) का विकेट गवां दिया। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान सुनील नारायण (17) को राशिद खान ने आउट कर पवेलियन भेज दिया। वेंकटेश अय्यर (14) को साई किशोर ने आउट किया।
कोलकाता का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (50) रनों की पारी खेली। 16वें ओवर में आंद्र रसल (21) को राशिद खान ने आउटकर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने रमनदीप सिंह (एक) और मोइन अली (शून्य) को अपना शिकार बना लिया।
20वें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने रिंकू सिंह (17) को आउटकर गुजरात के आठवां विकेट झटका। कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी और 39 रनों से मुकाबला हार गई। अंगकृष रघुवंशी 13 गेंदों में 27 रन बनाकर और हर्षित राणा (एक) रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, साई किशोर, इशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 114 रन जोड़े। 13वें ओवर में आंद्रे रसल ने साई सुदर्शन को आउटकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली सफलता दिलाई।
साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (52) रन बनाये। गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट 18वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा। उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया। शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (90) रनों की पारी खेली। 19वें ओवर में हर्षित राणा ने राहुल तेवतिया (शून्य) को अपना शिकार बनाया।
गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 23 गेंदों में (नाबाद 41) रन बनाये। शाहरुख खान (11) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसल, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।