<p><strong>Kesari 2 Box Office Collection Day 6:</strong> अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म रिलीज के पहले दिन से चर्चा में है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की थी और पॉजिटिव रिव्यू दिया था. वहीं दर्शकों ने भी फिल्म को खूब प्यार दिया है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई घटी भी है. चलिए यहां जानते हैं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?</p>
<p><strong>‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?</strong> <br />‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित देशभक्ति से भरपूर फिल्म है. इस ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा में अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में जान फूंक दी है. वहीं आर माधवन उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जबकि अनन्या ने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई है. फिल्म की अब तक की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ठीक रही है लेकिन ये अभी भी अपनी आधा बजट वसूल नहीं कर पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो </p>
<ul>
<li>‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़ और पांचवें दिन 5 करोड़ की कमाई की.</li>
<li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के छठे दिन 3.20 करोड़ की कमाई की है.</li>
<li>इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 42.20 करोड़ रुपये हो गई है.</li>
</ul>
<p><strong>‘</strong><strong>केसरी चैप्टर 2’</strong><strong> ने तोड़ा अक्षय की ‘</strong><strong>खेल खेल में’</strong><strong> का रिकॉर्ड</strong><br />‘केसरी चैप्टर 2’ की कमाई में 6ठे दिन काफी गिरावट दर्ज की गई फिर भी इसने अक्षय कुमार की साल 2024 की फिल्म ‘खेल खेल में’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि ‘खेल खेल में’ ने भारत में 40.32 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ अक्षय कुमार के करियर की पोस्ट कोविड के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नौवीं फिल्म बन गई है. अब ये एक्टर की बच्चन पांडे के 50.25 करोड़ के कलेक्शन को मात देने की ओर बढ रही है.</p>
<p><strong>केसरी चैप्टर 2</strong> <strong>है सबसे बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म</strong><br />धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित अक्षय कुमार की फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कंटेंट ही सबसे बड़ा है. यह साल की सबसे बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्मों में से एक है और लोगों के वर्ड ऑफ माउथ से ये साबित होता है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. केसरी चैप्टर 2 सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक वकील थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग त्रासदी के जवाब की मांग करते हुए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारत की सबसे लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><a href=”https://www.abplive.com/entertainment/television/khatron-ke-khiladi-15-rohit-shetty-show-will-not-telecast-on-colors-this-year-on-air-on-sony-tv-know-more-details-2930563″><strong>’खतरों के खिलाड़ी 15′ का बदला ठिकाना? कलर्स नहीं तो अब कहां होगा टेलीकास्ट, जानें</strong></a></p>

Posted inमनोरंजन