Jaat Box Office Collection Day 5: मंडे को घटी ‘जाट’ की कमाई, फिर भी दमदार रहा कलेक्शन, जानें- आधा बजट वसूलने से कितनी है दूर

Jaat Box Office Collection Day 5: मंडे को घटी ‘जाट’ की कमाई, फिर भी दमदार रहा कलेक्शन, जानें- आधा बजट वसूलने से कितनी है दूर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jaat Box Office Collection Day 5:</strong> सनी देओल की फिल्म &lsquo;जाट&rsquo; की सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही काफी चर्चा थी. दरअसल &lsquo;गदर 2&rsquo; के लगभग दो साल बाद सनी देओल को एक बार फिर एक्शन अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. और फिल्म ने रिलीज के पहले दिन काफी अच्छी कमाई की. वहीं दूसरे दिन &lsquo;जाट&rsquo; की कमाई काफी घटी लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त तेजी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल स्टारर फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंडे को कितना कलेक्शन किया है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जाट&rsquo; ने 5वें दिन कितनी की कमाई?</strong> <br />सनी देओल की एक्शन मसाला फिल्म &lsquo;जाट&rsquo; 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शानदार शुरूआत करने के बाद फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर तो छप्परफाड़ कमाई की. लेकिन सोमवार को जाट की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. वैसे, ये मामूली बात है क्योंकि आमतौर पर वीकडेज की वजह से दर्शकों की संख्या कम होती है जिसके चलते फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ता है. वहीं &lsquo;जाट&rsquo; के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>&lsquo;जाट&rsquo; ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी.</li>
<li>दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रहा.</li>
<li>तीसरे दिन &lsquo;जाट&rsquo; की कमाई 9.75 करोड़ रही.</li>
<li>वहीं चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 14 करोड़ रुपये रहा.</li>
<li>वहीं अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.</li>
<li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;जाट&rsquo; ने रिलीज के 5वें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है.</li>
<li>इसी के साथ &lsquo;जाट&rsquo; की 5 दिनों की कुल कमाई अब 47.75 करोड़ रुपये गई है.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जाट&rsquo; बनी सनी के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म</strong><br />गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित &lsquo;जाट&rsquo; की कमाई में बेशक मंडे को गिरावट दर्ज की गई लेकिन ये फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. जहां ये फिल्म छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर को छोड़कर साल 2025 की सभी फिल्मों को धूल चटाकर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं फिल्म 47 करोड़ के कलेक्शन के साथ सनी देओल के करियर की भी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्में ये हैं.</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>पहले नंबर पर गदर 2 है जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 525.7 करोड़ रुपये है.</li>
<li>दूसरे नंबर पर गदर एक प्रेमकथा है इसने 76.65 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.</li>
<li>तीसरे नंबर पर यमला पगला दिवाना है इस फिल्म का भारत में लाइफ टाइम कलेक्शन 55.12 करोड़ था.</li>
<li>वहीं जाट चौथे नंबर पर है. इस फिल्म की पांच दिनों की कमाई 47.50 करोड़ है.</li>
<li>पांचवें नंबर पर 39.3 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉर्डर है.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जाट&rsquo; आधा बजट वसूलने से है कितनी दूर?&nbsp;<br /></strong>&lsquo;जाट&rsquo; ने पांच दिनों में 47 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये 50 करोड़ से इंचभर दूर है. उम्मीद है कि छठे दिन फिल्म ये आंकड़ा पार कर जाएगी और अपना आधा बजट भी वसूल कर लेगी. बता दें कि &lsquo;जाट&rsquo; 100 करोड़ की लागत में बनी फिल्म है.&nbsp;<strong><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/chhorii-2-fame-soha-ali-khan-shocking-revealation-patuadi-peeli-kothi-is-haunted-ghost-slapped-great-grandmother-2924991″><strong>’मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा’, भूतिया है सैफ अली खान की पटौदी वाली कोठी, रातोंरात कराई गई खाली</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *