Urvil Patel joins Chennai Super Kings as replacement of Vansh Bedi: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चोटिल वंश बेदी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को IPL 2025 के लिए अपने टीम में शामिल किया है। 26 वर्षीय उर्विल को 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में चेन्नई सुपर किंग्स में जगह मिली है। बेदी को चेन्नई ने 55 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला और वह अब बाएं टखने में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मिड सीजन ट्रायल के लिए आयुष म्हात्रे के साथ उर्विल को भी बुलाया था। हालांकि बाद में म्हात्रे को टीम में जगह मिली। उर्विल इससे पहले 2023 में गुजरात टाइटंस के मुख्य दल का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें तब कोई मैच नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका इस टीम से खेलेगी दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान
उर्विल ने 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की छह पारियों में 230 के स्ट्राइक रेट और लगभग 79 की औसत से कुल 315 रन बनाए थे, जिसमें 20 छक्के शामिल थे, जो कि इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक था। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज और सबसे तेज भारतीय शतक है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम है और अब बाकी बचे तीन मैचों में उर्विल को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- इस वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे Rohit Sharma, प्लेऑफ से पहले कोच ने खोला राज
ऋषभ पंत का तोड़ा था रिकॉर्ड
उर्विल पटेल IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए महज 28 गेंद में शतक ठोक इतिहास ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने 32 गेंदो में शतक ठोका था।