DC vs RR Pitch Report: दिल्ली में फिर दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट   

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली में फिर दिखेगा बल्लेबाजों का जलवा या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट   

DC vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 32वां मैच बुधवार 16 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली डीसी का इस सीजन में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। उसने पांच में चार मुकाबले जीते हैं। वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए ये सीजन अब तक बुरे सपने के समान रहा है। आरआर ने अब तक छह मैच में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। संजू प्‍लेऑफ के रेस में बने रहने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतने के इरादे से उतरेंगे। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपार्ट।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आम तौर पर धीमी और कम उछाल वाली रहती थी, लेकिन आईपीएल के लिए पिच में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते यहां बल्‍लेबाजों को मदद मिल रही है। स्‍टेडियम की बाउंड्री भी छोटी है। इस वजह से यहां 200+ स्‍कोर देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल में यहां अब तक कुल 91 मैच खेले गए हैं! इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 44 मैच जीती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 46 मैचों में सफलता मिली है।

पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 266 का स्कोर बनाया था, जो यहां सबसे बड़ा स्‍कोर है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां टॉस अहम भूमिका में रहेगा, क्‍योंकि यहां ओस काफी अधिक देखने को मिल रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद करेगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के खिलाफ राजस्थान की टीम में होगा बदलाव! कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11

पिछले मैच में भी पड़ी थी काफी ओस

बता दें कि यहां इस सीजन का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्‍ली की शुरुआत भी शानदार थी, क्‍योंकि ओस के चलते गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी। लेकिन, जैसे ही 13 ओवर के बाद गेंद बदली तो मैच का रुख भी पलट गया और मुंबई 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *