IPL 2025 DC vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 रन से हरा दिया। केकेआर की यह सीजन की चौथी जीत है तो चौथी हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर खिसक गई है। केकेआर जीत के बावजूद 7वें स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 190 रन बना सकी। विपराज ने अकेले लड़ने की जज्बा दिखाई लेकिन उससे पहले दिल्ली के दिग्गजों ने हथियार डाल दिए थे।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी प्रदर्शन की बदौलत एक मजबूत स्कोर बनाया। अंगकृश रघुवंशी ने 32 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाये। ओपनर रहमानउल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 26 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सुनील नारायण ने 16 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के मारे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 14 गेंदों पर 26 रन में चार चौके और एक छक्का मारा। आंद्रे रसेल ने नौ गेंदों पर 17 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।
कोलकाता ने आक्रामक शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद पावरप्ले के तुरंत बाद ही लगातार विकेट गिरे। हालांकि फिर रिंकू और रघुवंशी के बीच साझेदारी पनपी और उन्होंने एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी। पिच अभी तक बल्लेबाजी के लिए तो अच्छी नजर आई लेकिन दिल्ली ने 200 से बड़ा स्कोर दो ही बार चेज किया है, हालांकि एक सफल चेज उन्होंने इसी सीजन किया था। स्टार्क ने आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर रोवमन पॉवेल और चौथी गेंद पर अनुकूल रॉय का विकेट लिया लेकिन पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट हुए।
नरेन-चक्रव्रती ने दिल्ली को किया पस्त
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक पोरेल, करुण नायर और केएल राहुल 60 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। ये जोड़ी केकेआर से मैच दूर ले ही जा रही थी कि सुनील नरेन ने जाल बिछाई और 2 विकेट चटका दिए। विपराज निगम ने आखिर में अकेले मैच को छीनने की कोशिश की लेकिन आंद्रे रसेल ने उन्हें आउट कर दिल्ली की जीत की उम्मीदों के तोड़ दिया। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 अहम विकेट चटकाए तो सुनील नरेन ने 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: केकेआर के खिलाफ लगातार 3 हैट्रिक, IPL 2025 की पहली हैट्रिक मिचेल स्टार्क के नाम