गूगल ने एंड्रॉयड टीवी सेगमेंट में अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस से जुड़े एक मामले में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI के साथ समझौता किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, समझौते के हिस्से के रूप में गूगल ने रेगुलेटर को 20.24 करोड़ रुपए का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। यह कॉम्पिटिशन एक्ट के रिवाइज्ड प्रोविजन के तहत निपटाए जाने वाला पहला मामला है, जिसने 2023 में सेटलमेंट और कमिटमेंट प्रोविजंस पेश किए। यह मामला 2021 में दायर एक शिकायत से उपजा है, जिसके कारण CCI ने एक विस्तृत जांच शुरू की थी। अपने सेटलमेंट प्रपोजल में गूगल ने क्या कहा? अपने सेटलमेंट प्रपोजल में गूगल ने भारत में एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए प्ले स्टोर और प्ले सर्विसेज के लिए एक स्टैंडअलोन लाइसेंस प्रोवाइड करने पर सहमति व्यक्त की है। जिससे इन सर्विसेज को बंडल करने या डिफॉल्ट प्लेसमेंट कंडीशंस लगाने की आवश्यकता समाप्त हो गई। इसके अलावा गूगल उन डिवाइसेज के लिए वैलिड एंड्रॉयड कंपैटिबिलिटी कमिटमेंट्स (ACC) की आवश्यकता को माफ कर देगा, जिन्हें गूगल ऐप के बिना भारत में भेजा जाता है। सेटलमेंट प्रपोजल को रेगुलेटर ने स्वीकार किया CCI के बयान के अनुसार, यह ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर (OEMs) को टेलीविजन ऐप डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (TADA) का उल्लंघन किए बिना एंड्रॉयड डिवाइस बेचने और बनाने की अनुमति देगा। सेटलमेंट प्रपोजल को रेगुलेटर ने स्वीकार कर लिया है।

Posted inव्यापार