Bangladesh vs Zimbabwe, 1st Test: ब्लेसिंग मुजारबानी की शानदार गेंदबाजी (6 विकेट) और ब्रायन बेनेट (54 रन), बेन कर्रन (44 रन) तथा वेस्ली मधेवेरे (नाबाद 19 रन) की साहसिक पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद पहली जीत है और बांग्लादेश में छह साल बाद मिली जीत है। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए ब्रायन बेनेट और बेन करन की सलामी जोड़ी के दम पर जीत की मजबूत नींव रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 95 रन की साझेदारी की। मेहदी हसन मिराज ने बेन करन (44) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद तैजुल इस्लाम ने निक वेल्च (10) को पगबाधा आउट किया। मिराज ने शॉन विलियम्स (9) और फिर सेट हो चुके बेनेट (54) को भी पवेलियन भेजा, जिससे मैच रोमांचक हो गया।
कप्तान क्रेग एर्विन (10) को तैजुल इस्लाम ने विकेटकीपर जाकेर अली के हाथों कैच कराया, जबकि मिराज ने न्याशा मयावो (1) और वेलिंग्टन मसाकाट्जा (12) को बोल्ड कर बांग्लादेश को वापसी की उम्मीद दी। मगर तब तक जिम्बाब्वे जीत के करीब पहुंच चुका था। वेस्ली मधेवेरे (नाबाद 19) और रिचर्ड एन्गरावा (नाबाद 4) ने टीम को 50.1 ओवर में सात विकेट पर 174 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट झटके।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कल के स्कोर 194/4 से की थी। सुबह के सत्र में मुजारबानी ने कप्तान नजमुल शान्तो (60) को आउट कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने मिराज (11) को भी चलता किया। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 61 रन और जोड़ पाई और बाकी छह विकेट गंवा दिए। रिचर्ड एन्गरावा ने तैजुल (1) को, जबकि मसाकाट्जा ने हसन महमूद (12) और खालिद अहमद (0) को आउट किया। हालांकि, जाकेर अली (58) ने एक छोर संभालते हुए अर्धशतक पूरा किया। अंत में मुजारबानी ने उन्हें भी पवेलियन भेजकर बांग्लादेश की पारी 255 पर समेट दी।
जिम्बाब्वे की ओर से मुजारबानी ने छह विकेट लिए, मसाकाट्जा को दो, और न्याउची व एन्गरावा को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जबकि जिम्बाब्वे ने 273 रन बनाकर 82 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।