ATM से पैसा निकालना महंगा, दूध के भी दाम बढ़े:वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, आज से हुए 4 बदलाव 

ATM से पैसा निकालना महंगा, दूध के भी दाम बढ़े:वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, आज से हुए 4 बदलाव 

​नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज से अमूल का दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे। हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम जारी होते हैं, लेकिन इस बार ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने अपनी वेबसाइट अभी तक दामों को अपडेट नहीं किया है। मई महीने में होने वाले बदलाव… 1. मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी गुरुवार, 01 मई से लागू हो गई है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 2. ATM से पैसा निकालना महंगा हुआ भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से ATM विड्रॉल चार्ज को रिवाइज किया है। फ्री मंथली लिमिट समाप्त होने के बाद, ग्राहकों को अब एटीएम पर प्रति लेनदेन ₹23 का भुगतान करना होगा। पहले प्रति लेनदेन पर 21 रुपए का चार्ज लगता था। यह शुल्क 2022 में लागू किया गया था। RBI ने ATM शुल्क क्यों बढ़ाए हैं? भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को बढ़ती लागतों को कवर करने के लिए ATM विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की अनुमति दी है। समय के साथ ATM का रखरखाव, सुरक्षा प्रणालियों को अपग्रेड करना और ऑपरेशन को मैनेज करना ज्यादा महंगा हो गया है। 3. वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, वे अब केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा। नए नियमों का उद्देश्य यात्रा में सुविधा बढ़ाना और कोच में भीड़भाड़ कम करना है। उल्लंघन के लिए जुर्माना: इसके अलावा, आपको ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया देना होगा, जहां आप पकड़े गए हैं। रेवले ने बताया कि IRCTC के जरिए बुक किए गए टिकट कन्फर्म न होने पर अपने आप रद्द हो जाते हैं। लेकिन काउंटर से बुक किए गए टिकट का इस्तेमाल लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए करते हैं। इस वजह से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा होती है। 1 मई, 2025 से लागू होने वाला एक और नियम यह है कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बुक की जाने वाली हर ट्रेन टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल सत्यापन की आवश्यकता होगी। इस उपाय का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और बुकिंग प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना है। 4. 26 रीजनल रूरल बैंक का विलय, ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति लागू आज से 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के विलय का चौथा चरण लागू हो गया है। सरकार ने कहा है कि 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करना है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बैंकों का विलय किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 मई को इस योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगी। इस विलय से आरआरबी की कुल संख्या 43 से घटकर 28 रह जाने की उम्मीद है। 5. गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *