<p>हाल ही में हमारे interview में हमारी बात Amol Parashar से हुई जो एक Indian actor हैं और अपने versatile portrayals के लिए जाने जाते हैं. Amol सबसे ज्यादा अपने Chitvan Sharma role के लिए जाने जाते हैं. जो उन्होंने famous web series TVF Tripling में play किया था. बात चीत के दौरान उन्होंने हमसे अपने आज कल की generation को लेकर काफी thoughts share किए साथ ही उन्होंने हमसे अपनी recent web series ‘Kull’ के बारे में भी काफी बातें की. Interview के दौरान उन्होंने OTT को लेकर भी अपने point of view भी share किए साथ ही उन्होंने अपने college days के बारे भी काफी बातें की और बताया की graduation के बाद उनकी life कितनी change हुई है.</p>

Posted inमनोरंजन