<p style=”text-align: justify;”><strong>Dia Mirza Supports Fawad Khan:</strong> पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. जहां कुछ लोग फवाद के कमबैक से खुश हैं वहीं कुछ लोग इस फिल्म को बैन करने और फवाद को बॉलीवुड से वापस भेजने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अबीर गुलाल को लेकर खूब बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फवाद खान का सपोर्ट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्टर्स की बॉलीवुड में वापसी को लेकर खूब बहस हो रही है. दीया मिर्जा ने इस बैकलेश के बीच फवाद का सपोर्ट किया है और कहा है कि हम जल्द ही इसे देखेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फवाद के सपोर्ट में उतरीं दीया</strong><br />न्यूज 18 से खास बातचीत में दीया मिर्जा ने फवाद खान के कमबैक को लेकर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रिएटिव चीजों को नफरत से अलग रखना चाहिए और आने वाले समय में भारत और पाकिस्तानी टैलेंट के बीच बढ़ती आर्टिस्टिक साझेदारी देखने की इच्छा जाहिर की. दीया ने कहा- ये एक राजनैतिक सवाल है. अगर कलाकारों पर बैन लगाने के हालात होते तो मेरा हमेशा मानना रहा है कि आर्ट हमेशा शांति का जरिया रही है. हमें कभी कला और खेल को नफरत के साथ उलझने नहीं देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीया ने आगे कहा- ये अच्छी बात है फवाद वापसी कर रहे हैं. आप जानते हैं कि हम जल्द इसे देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि इससे बाकी कोलेबरेशन के भी रास्ते खुल जाएंगे. बता दें दीया का ये इंटरव्यू पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें फवाद खान अबीर गुलाल से पहले कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/nawazuddin-siddiqui-worked-as-watchman-became-star-after-mom-advice-struggle-days-2931168″>वॉचमैन का किया काम, फिल्मों में किए छोटे-छोटे रोल्स, आज हैं 160 करोड़ के मालिक</a></strong></p>

Posted inमनोरंजन