DC vs RCB: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए, हालाकि वह अर्द्धशतक से चूक गए। केएल राहुल ने 39 गेंदों का सामना किया और 3 चौके संग शानदार 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के संग शानदार 34 रन बनाकर आउट हुए।
भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए तीन विकेट
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा क्रुणाल पंड्या और यश दयाल को 1-1 सफलता नसीब हुई।
खबर अपडेट हो रही है…