<p style=”text-align: justify;”><strong>Shah Rukh Khan On Pahalgam Attack: </strong>बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले ने देशभर के लोगों को दहला कर रख दिया है. ऐसे में सुपरस्टार ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाहरुख खान ने पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय कृत्य से दुखी हूं और मेरे लिए अपने गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना जाहिर कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों, मजबूत बनें और इस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ पाएं.'</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand…</p>
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) <a href=”https://twitter.com/iamsrk/status/1914972465958449426?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a> के अलावा कई दूसरे सेलेब्स ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताया है. फिल्म राइटर जावेद अख्तर ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी नतीजा हों, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता. इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय अपराध के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी होगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में जो हुआ, वह निंदनीय है. लोग वहां छुट्टियां मनाने, हनीमून मनाने, अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने आए थे. वे बस कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे. कई मासूम लोगों की जान उस तूफान में फंस गई, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. अपनों के सामने ही उन्हें निशाना बनाया गया. यह ऐसी घटना नहीं है जिसे हम भूलकर आगे बढ़ सकें. यह हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हमले से प्रभावित हुए हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”qme”><a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamAttack</a> <a href=”https://t.co/PhTp0c4clU”>pic.twitter.com/PhTp0c4clU</a></p>
— PRIYANKA (@priyankachopra) <a href=”https://twitter.com/priyankachopra/status/1914967597562687729?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>आलिया भट्ट ने भी पहलगाम हमले पर अपना दुख व्यक्त किया है. आलिया ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम से आई खबर दिल दहला देने वाली है. निर्दोष लोगों की जान चली गई. टूरिस्ट, परिवार और वहां गए लोग बस उस खूबसूरती को जी रहे थे, सुकून की तलाश में थे, जिंदगी जी रहे थे, लेकिन अब उनकी जिंदगी में सिर्फ दुख है. हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो यह हमारी इंसानियत को जैसे खत्म कर देता है. इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा को भगवान शांति दे.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टुरिस्ट के एक ग्रुप पर हमला कर दिया, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई है. ऑफिशियल बयान के मुताबिक ये हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eFGKOe2boao?si=OwfB-87-2DeXXGTL&start=3″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>

Posted inमनोरंजन