SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत से IPL 2025 Points Table में होगा बड़ा फेरबदल? 

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत से IPL 2025 Points Table में होगा बड़ा फेरबदल? 

SRH vs MI: IPL 2025 के 41वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है। वानखेड़े में हार झेलने के बाद जहां सनराइजर्स हैदराबाद की नजर अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से बदला लेने पर होगी, वहीं मुंबई इंडियंस (MI) की नजर लगातार चौथी जीत दर्ज कर प्लेऑफ में प्रवेश करने की संभावनाओं को और मजबूत करने पर होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत फिनिशर के रोल में फिट नहीं, इस नंबर पर करें बल्‍लेबाजी, पुजारा ने दी अहम सलाह

SRH और MI का अब तक का प्रदर्शन

वैसे अगर दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें तो जहां मुंबई इंडियंस 22 अप्रैल तक हुए मुकाबले के आधार पर 8 मैच में 4 जीत और 4 हार संग 8 अंक और 0.483 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में छठे स्थान पर काबिज है, वहीं विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद को मौजूदा सीजन में अब तक निराशा झेलनी पड़ी है, क्योंकि टीम 7 मैच में 2 जीत और 5 हार संग 4 अंक और -1.217 नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर है और वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स से आगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 Points Table में 8 मैच में 2 जीत और छह हार के साथ 4 अंक लेकर 10वें नंबर पर है।

Sunrisers Hyderabad

MI के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में IPL 2025 के 41वें मुकाबले में यदि हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल करने में सफल रहती है तो वह 10 अंक लेकर बेहतर रन रेट के आधार पर IPL 2025 Points Table में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक और 0.472 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की

पंजाब किंग्स को नुकसान संभव

सनराइजर्स हैदराबाद पर यदि आज (23 अप्रैल 2025) मुंबई इंडियंस जीत हासिल करती है तो पंजाब किंग्स को नुकसान उठाना पड़ेगा और वह IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में एक स्थान लुढ़ककर 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। अभी तक पंजाब किंग्स के 8 मैच मे 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक लेकर 0.177 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *