IPL 2025: अचानक बीच सीजन KKR में हुई इस दिग्गज की एंट्री, पिछले साल खिताब जिताने में निभाई थी अहम भूमिका 

IPL 2025: अचानक बीच सीजन KKR में हुई इस दिग्गज की एंट्री, पिछले साल खिताब जिताने में निभाई थी अहम भूमिका 

Abhishek Nayar returns to Kolkata Knight Riders: टीम इंडिया के सहायक कोच रहे अभिषेक नायर एक बार फिर IPL की फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ड्रेसिंग रूम में नजर आएंगे। इसकी जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ‘एक्स’ पर दी। हालाकि वह किस भूमिका में नजर आएंगे, इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं दी गई है। हालाकि यह पहला अवसर नहीं है जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने हैं। इससे पहले वह 2018 से 2024 तक IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कप में बड़ा बदलाव, दोनों पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा

आठ महीने पहले ही टीम इंडिया से थे जुड़े

अभिषेक नायर का कार्यकाल 8 महीने पहले टीम इंडिया के साथ शुरू हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें टीम प्रबंधन के एक सदस्य की ओर से ड्रेसिंग रूम से खबरें लीक किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कोच अभिषेक नायर के अलावा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की छुट्टी कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक नायर का कार्यकाल जून में समाप्त होना था, लेकिन टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई ने बदलाव का फैसला लिया।

गौतम गंभीर संग KKR में कर चुके हैं काम

पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल की समाप्त हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने की जिम्मेदारी दी, तब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े अपने सपोर्ट स्टाफ को भी अपने साथ जोड़ा था। IPL के पिछले सीजन गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे तब अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट सहयोगी स्टाफ रहे थे।

हालाकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अभिषेक नायर पर सवाल उठने शुरु हो गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने सितांशु कोटक को सीमित ओवर के प्रारूप के क्रिकेट के लिए बल्लेबाजी कोच के तौर पर जोड़ा था, जिसके बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें- GT vs DC: Kagiso Rabada को लेकर Shubman Gill ने दिया अपडेट, बताया कब तक होंगे टीम के लिए उपलब्ध

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *