MI vs SRH Head to Head: मुंबई पड़ेगी भारी या हैदराबाद मारेगी बाजी, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

MI vs SRH Head to Head: मुंबई पड़ेगी भारी या हैदराबाद मारेगी बाजी, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

MI vs SRH Head to Head Stats in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महत्‍वपूर्ण मैच खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई जहां 6 में से दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ 7वें पायदान पर है तो वहीं पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद 6 में से दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट माइनस में है। दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले जीतकर लय में लौटी हैं। ऐसे में फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले ये भी जानना जरूरी है कि अब तक दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

MI vs SRH Head to Head Stats in IPL

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब तक दोनों का आमना-सामना 23 बार हुआ है। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 13 मुकाबले मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। ऐसे में अभी तक मुंबई का पलड़ा ज्‍यादा भारी नजर आ रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्‍क्‍वॉड 

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा और अथर्व तायडे।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में खुला घूम रहा मैच फिक्सिंग का ‘जिन्न’, BCCI ने खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

मुंबई इंडियंस टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले और विग्नेश पुथुर।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *