<p style=”text-align: justify;”><strong>Sshura Khan Pregnancy Rumors: </strong>एक्टर अरबाज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने शूरा खान से दूसरी शादी रचाई है. शूरा और अरबाज की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों के करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए थे. हाल ही में अरबाज और शूरा को वुमेन्स क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया. इसके बाद से दोनों के पेरेंट्स बनने की खबरें चर्चा में आ गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वुमेन्स क्लिनिक के बाहर दिखे अरबाज और शूरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>15 अप्रैल को शूरा और अरबाज को क्लिनिक से बाहर निकलते देखा गया था. इस दौरान अरबाज को व्हाइट शर्ट और जींस में देखा गया. उन्होंने शूरा का हाथ पकड़ा हुआ था. वहीं शूरा ने ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने ब्लैक जेगिंग पेयर की थी. उन्होंने सटल मेकअप लिया हुआ था. शूरा अरबाज के पीछे छुपती नजर आईं और थोड़ी थकी भी दिखीं. वहीं अरबाज शूरा की केयर करते हुए दिखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, शूरा मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि वुमेन्स क्लिनिक गई थीं. उस हॉस्पिटल की जब जानकारी निकाली गई तो पता चला की हॉस्पिटल में यूट्रस से फाइब्रॉइड्स निकाला जाता है. हालांकि, शूर और अरबाज की हॉस्पिटल विजिट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ईद सेलिब्रेशन में हुए थे स्पॉट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि हाल ही में अरबाज और शूरा को फैमिली ईद सेलिब्रेशन में देखा गया था. इस दौरान दोनों पोज देने के लिए नहीं रुके थे. इसके बाद भी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरबाज खान की शूरा के साथ ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. उन्होंने12 दिसंबर 1998 को शादी की थी. 2017 में दोनों ने 19 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. वहीं 24 दिसंबर, 2023 को अरबाज ने शूरा से शादी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kesari-2-first-review-akshay-kumar-r-madhavan-ananya-panday-film-releasing-on-18th-april-know-more-details-2925847″><strong>Kesari 2 First Review: आ गया ‘केसरी 2’ का पहला रिव्यू, अक्षय कुमार और माधवन की एक्टिंग ने छुआ दिल</strong></a></p>

Posted inमनोरंजन