<p><strong>Sunita Ahuja On Divorce Rumours With Govinda: </strong>हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक के रूमर्स फैल गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. फिर अभिनेता के वकील ललित बिंदल ने बताया था कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन अब सब ठीक है. वहीं फरवरी में, जब गोविंदा से उनकी पत्नी सुनीता से अलग होने की खबरों के बारे में पूछा गया, तो 61 वर्षीय अभिनेता ने सवाल को टाल दिया था और ईटाइम्स से कहा था ये केवल बिजनेस टॉक चल रही है और मैं अपनी फ़िल्में शुरू करने को प्रोसेस में हूं.” वहीं अब सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है.</p>
<p><strong>सुनीता ने गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर किया रिएक्ट</strong><br />दरअसल इंस्टेंट बॉलीवुड से एक बातचीत के दौरान जब सुनीता आहूजा से गोविंदा संग उनके तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब, तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा”, और कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना जब तक हम नहीं मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले.”</p>
<p><strong>क्यों फैले थे सुनीता और गोविंदा के तलाक के रूमर्स</strong><br />वहीं जनवरी में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी शादी में टेंशन के बारे में अफवाहों को हवा दे दी थी जब उन्होंने कहा था कि वह और गोविंदा एक ही घर में साथ नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा था, “हमारे पास दो घर हैं. हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि वह अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं. उन्हें बात करना पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं. जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं.”</p>
<p>हालांकि बाद में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि कोई माई का लाल उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता है.</p>
<p><strong>गोविंदा और सुनीता ने 1987 में की थी शादी</strong><br />बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं. टीना का जन्म 1989 में और यशवर्धन का जन्म 1997 में हुआ था. टीना की एकमात्र बॉलीवुड फिल्म 2015 की रोमांटिक कॉमेडी सेकंड हैंड हसबैंड थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। यशवर्धन जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-ayushmann-khurrana-wife-tahira-kashyap-revealed-actor-once-stolen-her-breast-milk-and-drank-it-to-mix-protein-shake-2925403”><strong>ब्रेस्ट मिल्क को प्रोटीन शेक में मिलाकर पी गया था ये एक्टर, मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड</strong></a></p>
<p> </p>

Posted inमनोरंजन