PSL 2025 6th Match ISU vs MS Live Streaming Details: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का सातवां मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। लगाजार 2 मैच जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की अगुवाई स्टार ऑलराउंडर शादाब खान कर रहे हैं तो मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं। इस्लामाबाद ने पिछले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 102 रनों से रौंदा था और अब रिजवान की टीम के खिलाफ जीत हासिल कर हैट्रिक पूरी करना चाहेगी।
PSL में ISU vs MS का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस आमने सामने होंगी। यह मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
PSL में ISU vs MS का मुकाबला कब खेला जाएगा?
शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद और मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
PSL में ISU vs MS का मैच भारत में कैसे देखें?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का सातवां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला जाएगा। भारत में PSL 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर किया जाएगा, जबकि फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, शाहिद अजीज, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, आकिफ जावेद, तैयब ताहिर, मोहम्मद हसनैन, उबैद शाह, एश्टन टर्नर, गुडाकेश मोती, यासिर खान, जोशुआ लिटिल, फैसल अकरम और आमिर अजमत।
इस्लामाबाद युनाइटेड की पूरी टीम
एंड्रीज़ गौस, साहिबजादा फरहान, कॉलिन मुनरो, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान (कप्तान), जेसन होल्डर, इमाद वसीम, नसीम शाह, साद मसूद, बेन वारशुइस, मुहम्मद शहजाद, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद नवाज, मैथ्यू शॉर्ट, रासी वैन डेर डुसेन, रुम्मन रईस, सलमान इरशाद, हैदर अली और हुनैन शाह।
ये भी पढ़ें: क्या 17 अप्रैल को सच होगी डेल स्टेन की भविष्यवाणी? MI vs SRH के मैच को लेकर IPL शुरू होने से पहले कही थी ये बात