अंतरिक्ष से वापस आते ही कैटी पेरी ने किया धरती को किस, 11 मिनट में रचा इतिहास

अंतरिक्ष से वापस आते ही कैटी पेरी ने किया धरती को किस, 11 मिनट में रचा इतिहास

<p style=”text-align: justify;”><strong>Katy Perry Video:</strong> पॉप सिंगर कैटी पेरी ने इतिहास रच दिया है. वो अपने शानदार मिशन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कैटी अपनी वुमन टीम के साथ अंतरिक्ष की सैर पर गई थीं. अंतरिक्ष में घूमने के बाद कैटी धरती पर वापस आ गई हैं. वो पहली सिंगर हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की सैर की है. उनके कैप्सूल ने बेहद सुरक्षित तरीके से धरती पर लैंड किया. धरती पर लैंड होने के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो गया है. कैटी का ये फोटो खूब वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैटी ने सफर पर जाने से पहले बताया था कि वो बचपन से ही अंतरिक्ष में जाना चाहती थीं. उनका ये बचपन का सपना था. वो अपनी 4 साल की बेटी डेजी के बहुत करीब हैं. वो उसे नहीं ले जा सकती थीं इस वजह से वो अपने साथ रियल डेजी फूल लेकर गई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>धरती को किया किस</strong><br />कैटी पेरी जब करीब 11 मिनट की यात्रा के बाद नीचे उतरी तो उन्होंने सबसे पहले उस फूल को किस किया और उसके बाद धरती को जाकर किस किया. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है इस अनुभव ने मुझे ये बताया कि आप अंदरभरे प्यार को कभी नहीं जान सकते हैं. जैसे आपको कितना प्यार करते हैं और किसे कितना प्यार देना चाहिए.'</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Katy Perry exiting the rocket capsule. <a href=”https://t.co/rSIApEQ8m2″>pic.twitter.com/rSIApEQ8m2</a></p>
&mdash; Pop Crave (@PopCrave) <a href=”https://twitter.com/PopCrave/status/1911781239591203174?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 14, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैटी पेरी का ये वीडियो देखने के बाद इस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मानवता के इतिहास में केवल एक ही कैटी पेरी है. दूसरे ने लिखा- क्वीन घर वापस आ गई है. काश मैं भी जा पाती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कैटी के साथ जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्ममेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी गई थीं. सभी ने ब्लू कलर का स्पेशली डिजाइन सूट पहना था. इसमें उन्होंने कई फोटोज भी शेयर की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ground-zero-emraan-hashmi-transforms-for-emotional-role-as-bsf-commander-in-true-story-2925222″>फिजिकल ट्रेनिंग ली, डाइट फॉलो की, ‘ग्राउंड जीरो’ में BSF कमांडेंट का किरदार निभाने के लिए इमरान हाशमी ने की थी कड़ी तैयारी</a></strong></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *