IPL 2025 Match Today, PBKS vs KKR: आज पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स, मुल्लांपुर में श्रेयस-रहाणे पर रहेगी नजर 

IPL 2025 Match Today, PBKS vs KKR: आज पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स, मुल्लांपुर में श्रेयस-रहाणे पर रहेगी नजर 

PBKS vs KKR Live Update: IPL 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समायानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। पंजाब किंग्स टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे करेंगे। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत हैं।

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स जहां मौजूदा सीजन का अपना सातवां मैच खेलेगी, वहीं पंजाब किंग्स छठा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। वैसे दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन पर गौर करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ 6 अंक अर्जित कर IPL 2025 पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है, जबकि पंजाब किंग्स पांच मैच में तीन जीत और 2 हार के साथ 6 अंक हासिल कर छठे स्थान पर काबिज है।

कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्सः हेड टू हेड

आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें कोलकाता का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 12 मैच में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स के टॉप प्लेयर

कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पंजाब किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 208.33 की स्ट्राइक रेट और 83.33 की औसत से कुल 250 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में अब तक उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है, जिसे उन्होंने 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।

वहीं अगर बॉलिंग की बात करें तो पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैच में 9.50 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप प्लेयर

कप्तान अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 6 मैच में 154.54 की स्ट्राइक रेट और 40.80 की औसत से कुल 204 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। IPL 2025 में अब तक उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन है, जिसे उन्होंने 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।

वहीं अगर बॉलिंग की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल बॉलर के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच में 6.39 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 है।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *