DC vs RR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ पहुंचने की दौड़ के साथ अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। सीजन का 32वां मुकाबला बुधवार 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मेजबान डीसी जहां पांच में से चार मैच जीतकर आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है तो वहीं, आरआर छह में से दो मैच जीतकर चार अंकों साथ 8वें स्थान पर है। राजस्थान की टीम इस मैच में वापसी की उम्मीद से उतरेगी। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इस मैच में एक नजर डालते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
दोनों टीमों में हो सकता है बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स शुरुआती चार मैच जीतने के बाद अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हार गई थी। ऐसे में कप्तान अक्षर पटेल टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। पिछले तीन मैच से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का बल्ला नहीं चला है, उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले मैच में साधारण प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसरंगा का पत्ता कट सकता है, उनकी जगह फजलहक फारूकी की वापसी हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, फजलहक फारूकी/वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
यह भी पढ़ें : MS Dhoni ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने माही
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।