DC vs RR Head to Head: आईपीए के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला बुधवार 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में मेजबान डीसी पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं, आरआर को छह में से सिर्फ दो जीत ही नसीब हो सकी हैं और वह चार अंकों साथ 8वें स्थान पर है। संजू सैमसन इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे, ताकि वापसी कर सकें। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले यह भी जानना जरूरी है कि अब तक कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है?
DC vs RR Head to Head Record
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों का सामना कुल 29 बार हुआ है। इनमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है तो राजस्थान रॉयल्स ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस तरह अभी तक राजस्थान को एक मैच की बढ़त है। अब देखने वाली बात ये होगी कि राजस्थान 16वीं जीत दर्ज करती है या फिर दिल्ली हिसाब बराबर करती है।
राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के खिलाफ राजस्थान की टीम में होगा बदलाव! कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स टीम
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, करुण नायर, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।