पिछले हफ्ते के गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज यानी सोमवार, 1 सितंबर को सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 80,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 24,520 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट है। इंफोसिस, पावर ग्रिट, टेक महिंद्रा, जोमैटो और TCS के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है। रिलायंस, HUL और मारुति में मामूली गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी और 10 में गिरावट है। NSE के IT, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी। FMCG, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 29 अगस्त को घरेलू निवेशकों ने ₹11,488 करोड़ के शेयर्स खरीदे पिछले हफ्ते 1500 अंक गिरा था बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 29 अगस्त को सेंसेक्स 271 अंक गिरकर 79,810 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,427 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। ITC और BEL सहित 6 शेयर्स 2% तक चढ़कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों में 3% तक की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में 23 शेयरों में तेजी है, जबकि 27 नीचे बंद हुए। NSE के रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा गिरावट है। FMCG और मीडिया इंडेक्स में तेजी रही। हफ्तेभर के कारोबार में बाजार में कुल 1497 अंक की गिरावट रही। —————————- ये खबर भी पढ़ें… शेयर बाजार में 5 सितंबर को बड़े मूवमेंट की उम्मीद: सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल जानें; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते 5 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़ा मूवमेंट दिख सकता है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पूरी एनालिसिस पढ़ें…

Posted inव्यापार