‘ये भी फ्लॉप होगा फिल्मों की तरह…’, अर्जुन कपूर ने रायपुर में लॉन्च किया अपना स्टोर, नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल

‘ये भी फ्लॉप होगा फिल्मों की तरह…’, अर्जुन कपूर ने रायपुर में लॉन्च किया अपना स्टोर, नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल

<p style=”text-align: justify;”>बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने रायपुर में द क्लेक्टिव स्टोर लॉन्च किया है. एक्टर ने रायपुर में मैग्नेटो मॉल के सामने, अविनाश वन में द कलेक्टिव के शानदार नए फ्लैगशिप स्टोर का लॉन्च किया. लेकिन कई लोगों को ये बात पसंद नहीं आई और अब उन्होंने अर्जुन कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को फ्लॉप फिल्मों का ताना भी दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर द कलेक्टिव स्टोर लॉन्च से अपनी एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘द कलेक्टिव के रायपुर में नए स्टोर के लॉन्च में शामिल होने का सौभाग्य हासिल हुआ.’ इसके अलावा उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इस दौरान अर्जुन व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने वो काफी डैशिंग दिख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/01/f7418a7d662accf89e72c02a1f3b208f1756727602367646_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अर्जुन कपूर को ट्रोल कर रहे नेटिजन्स<br /></strong>द क्लेक्टिव स्टोर लॉन्च से अर्जुन कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन कपूर की फोटो के साथ लिखा- ‘अर्जुन कपूर ने रायपुर में द क्लेक्टिव फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया.’ इस पर फैंस एक्टर को ट्रोल करने लगे. एक शख्स ने लिखा- ‘एक्टिंग तो हो नहीं रही थी, इसीलिए सोचा दुकान डाल दूं.’ दूसरे ने कमेंट किया- ’35 लाख इन्वेस्टमेंट है, अब देखते हैं घाटा कितना होगा.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/01/c6caededf8db1716fee0c5a65e3c35061756727625591646_original.png” /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/01/5a31ebcdbb3d9a856986b2d35fa680751756727638784646_original.png” /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/01/ffb87f436450d276894ae6d15adf0fa71756727652527646_original.png” /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/01/523cb400108e48cb076a0fb341a5ea231756727666772646_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ये भी फ्लॉप होगा फिल्मों की तरह…'<br /></strong>एक शख्स ने कहा- ‘आज से द कलेक्टिव का डाउनफॉल शुरू.’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- ‘ये भी फ्लॉप होगा फिल्मों की तरह, ये डिजाइन भी चुराया होगा.’ वहीं एक यूजर ने कहा- ‘प्लान बी एक्टिवेट हो गया है. एक्टिंग करियर एडमिनिस्ट्रेशन में चला गया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 से ज्यादा ग्लोबल फैशन ब्रांड होंगे स्टोर में मौजूद<br /></strong>बता दें कि द कलेक्टिव का ये रायपुर स्टोर 4,620 स्क्वायर फुट में फैला है. इस लग्जरी स्टोर में वर्साचे जींस कॉउचर, कार्ल लेगरफेल्ड और पोलो राल्फ लॉरेन जैसे 100 से ज्यादा ग्लोबल फैशन ब्रांड मौजूद होंगे.</p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *