मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा बानो संग शादी के बाद भी जीवनभर औलाद को तरसे

मधुबाला को नहीं हो सकता था बच्चा, दिलीप कुमार ने छोड़ दिया था साथ, सायरा बानो संग शादी के बाद भी जीवनभर औलाद को तरसे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Madhubala and Dilip Kumar Love Life: </strong>दिलीप कुमार और मधुबाला की लवस्टोरी के बॉलीवुड के गलियारों में बहुत चर्चे थे. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन कभी एक नहीं हो सके. दिलीप कुमार ने मधुबाला के साथ ब्रेकअप करके सायरा बानो से शादी की थी. अब मुमताज ने इसके पीछे का कारण बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विक्की ललवानी से बातचीत में मुमताज ने मधुबाला और दिलीप कुमार की लव लाइफ के बारे में बात की. मुमताज ने बताया कि दिलीप कुमार ने बच्चे की वजह से मधुबाला को छोड़ दिया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलीप कुमार ने किया था मधुबाला से ब्रेकअप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुमताज ने कहा, ‘दिलीप कुमार और मधुबाला का प्यार भी बहुत लंबा चला था. मधुबाला मेरी फेवरेट हैं. मधुबाला के आखिरी वक्त पर भी मैं गई. मरते दम तक मधु आपा ने उन्हीं से प्यार किया. दिलीप साहब ने मधुबाला को छोड़ दिया था क्योंकि मधुबाला मां नहीं बन सकती थी. मधुबाला को औलाद नहीं हो सकती थी. चलो लेकिन मधुबाला से नहीं लेकिन दिलीप कुमार को बहुत अच्छी लड़की मिली. उन्होंने सायरा बानो से प्यार किया और उनसे शादी की. सायरा बानों बहुत अच्छी हैं. उन्होंने दिलीप साहब को बहुत संभाला, बहुत प्यार किया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे मुमताज ने कहा, ‘दिलीप कुमार और सायरा की उम्र में बहुत फर्क था. लेकिन मुझे लगता है कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती. मुझे नहीं लगता कि कोई ये कह सकता है कि मधुबाला ने दिलीप साहब से प्यार नहीं किया. मधुबाला दिलीप साहब के प्यार में दीवानी थी. दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी, शायद इसी मजबूरी में उन्होंने सायरा से शादी की. मधुबाला ने मुझे बताया था इस बारे में. उन्होंने कहा था कि मैंने दिलीप से बहुत प्यार किया. लेकिन मधुबाला को हार्ट की दिक्कत थी तो वो बच्चा नहीं कर सकती थीं. दिलीप कुमार को मैं इल्जाम नहीं दे सकती. क्योंकि हर मर्द चाहता है कि बच्चा हो. लेकिन मुझे अफसोस इस बात का है कि उसके बावजूद उन्हें कोई औलाद नहीं हुई.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/hania-aamir-mahira-khan-sejal-ali-imran-abbas-pakistani-actors-instagram-account-banned-in-india-after-pahalgam-attack-2935423″><strong>भारत में बैन हुआ हानिया आमिर, माहिरा खान समेत पाकिस्तानी सेलेब्स का इंस्टाग्राम अकाउंट</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *