कल की बड़ी खबर टिकटॉक से जुड़ी रही। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक सवाल बार-बार उठ रहा है- क्या टिकटॉक भारत में वापसी करने वाला है? ऐसा इसलिए क्योंकि शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक को ऑपरेट करने वाली चीनी कंपनी बाइट डांस ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए लिंक्डइन पर दो जॉब ओपनिंग पोस्ट की है। वहीं भारत ने जुलाई 2025 में यूक्रेन को सबसे ज्यादा डीजल सप्लाई किया। यूक्रेन की ऑयल मार्केट एनालिटिक्स फर्म नाफ्टोरिनोक ने इस बात की जानकारी दी है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. टिक-टॉक के भारत में फिर से शुरू होने की अटकलें: गुरुग्राम ऑफिस के लिए जॉब ओपनिंग निकाली; 2020 से देश में बैन है चीनी एप पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक सवाल बार-बार उठ रहा है- क्या टिकटॉक भारत में वापसी करने वाला है? भारत ने 2020 में इस चीनी एप पर पाबंदी लगा दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक को ऑपरेट करने वाली चीनी कंपनी बाइट डांस ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए लिंक्डइन पर दो जॉब ओपनिंग पोस्ट की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. भारत बना यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर: जुलाई में हर दिन 2,700 टन डीजल बेचा, रूसी तेल की वजह से अमेरिका ने टैरिफ लगाया था भारत ने जुलाई 2025 में यूक्रेन को सबसे ज्यादा डीजल सप्लाई किया। यूक्रेन की ऑयल मार्केट एनालिटिक्स फर्म नाफ्टोरिनोक ने इस बात की जानकारी दी है। डीजल सप्लाई में यह उछाल एसे समय में आया है, जब अमेरिका ने भारत के रूसी तेल आयात को लेकर उस पर 50% पनिशटिव टैरिफ लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. UK को कपड़ा बेचकर अमेरिकी घाटे की भरपाई करेगा भारत: FTA से भारत को ब्रिटेन के ₹2.02 लाख करोड़ के मार्केट में मौका मिलेगा अमेरिका ने भारतीय टेक्सटाइल सामान पर 50% टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू है। इससे भारत के टेक्सटाइल और कपड़ा एक्सपोर्ट पर असर पड़ सकता है। हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के कारण ब्रिटेन को एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी से इस नुकसान की भरपाई हो सकती है। यह बात केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. रिलायंस जियो भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा IPO लाएगी: इश्यू से ₹67,500 करोड़ जुटा सकती है, ₹13.5 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है वैल्यूएशन रिलायंस जियो भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो अपनी सिर्फ 5% हिस्सेदारी भी बेचती है, तो ये करीब 58,000 से 67,500 करोड़ रुपए तक फंड जुटा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. FPI ने अगस्त में भारतीय शेयर-बाजार से ₹35,000 करोड़ निकाले: यह पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी निकासी, जानें विदेशी निवेशक क्यों कर रहे बिकवाली अगस्त 2025 में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 35 हजार करोड़ रुपए (लगभग 4 बिलियन डॉलर यानी 34,993 करोड़ रुपए) निकाल लिए। यह पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली है। इससे पहले फरवरी में FPI ने ₹34,574 करोड़ की बिकवाली की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. शेयर बाजार में 5 सितंबर को बड़े मूवमेंट की उम्मीद: सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल जानें; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते 5 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़ा मूवमेंट दिख सकता है। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… सितंबर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे: 4 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा अगले महीने यानी सितंबर में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI कैलेंडर के अनुसार, 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 9 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Posted inव्यापार