पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की आशंका के चलते डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को पैरास डिफेंस, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE), HAL, भारत डायनामिक्स (BDL) जैसी रक्षा कंपनियों के शेयरों में 12% तक तेजी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है। इससे मिसाइल, ड्रोन और नेवल इक्विपमेंट जैसे रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ने की उम्मीद है। इसके कारण डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी की जा रही है। इसके साथ ही आज भारत फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन होगी। पारस डिफेंस और GRSE के शेयर 10% से ज्यादा चढ़े डिफेंस स्टॉक्स में पैरास डिफेंस में सबसे ज्यादा 12% की तेजी देखने को मिली। इसके बाद HAL का शेयर 5.59% और BDL का शेयर 6.69% तक चढ़ा है। भारतीय नौसेना के एंटी-शिप मिसाइल टेस्ट सफल होने के बाद कोचीन शिपयार्ड का शेयर 7.21% तक बढ़ा। वहीं मझगांव डॉक 6.55% और गार्डन रीच शिप बिल्डर्स GRSE 10% तक बढ़ा। आज फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन विमानों की डील इसके साथ ही आज भारत फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन हुई। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच यह डील साइन की जाएगी। डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा। ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के साथ ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में हो रही है। हथियारों की खरीद के मामले में यह फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी डील है। विमानों की खरीद को 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में मंजूरी मिली थी। यह मीटिंग पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुलाई गई थी। PM मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच मीटिंग हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच सोमवार को एक अहम मीटिंग हुई। 40 मिनट तक चली इस मीटिंग में राजनाथ ने प्रधानमंत्री को पहलगाम अटैक पर विस्तार से जानकारी दी। दोपहर 3 बजे से रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हुई थी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमने में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। पाकिस्तान ने भी लगभग सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का ऐलान किया और कहा कि भारत ने सिंधु जल रोका तो यह एक्ट ऑफ वॉर होगा।

Posted inव्यापार