भारतीय महिला हॉकी टीम सलीमा टेटे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया रवाना, दोनों देशों के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज 

भारतीय महिला हॉकी टीम सलीमा टेटे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया रवाना, दोनों देशों के बीच खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज 

भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन मैचों की फ्रेंडली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के लिए रवाना हुई। टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि यह दौरा यूरोप में होने वाली प्रो लीग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरे पर पहले टीम इंडिया 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैच खेलेगी। इसके बाद 1, 3 और 4 मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम (जो दुनिया में पांचवें स्थान पर है) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सभी मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में होंगे।

नवनीत कौर को बनाया सलीमा का डिप्‍टी

26 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व मिडफिल्डर सलीमा टेटे कर रही हैं और अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप-कप्तान बनाया गया है। यह दौरा जून से शुरू हो रही एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

प्रो लीग से पहले हमारी तैयारी को मजबूत करेगा ये दौरा- सलीमा

ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने से पहले सलीमा टेटे ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं इस दौरे पर टीम की कप्तानी कर रही हूं। हमने बेंगलुरु के राष्ट्रीय कैंप में बहुत मेहनत की है और सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर टीम के खिलाफ खेलकर हम अपनी रणनीतियों को परख सकेंगे और एक बेहतर टीम बन पाएंगे। यह दौरा प्रो लीग से पहले हमारी तैयारी को मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें : सीएसके को मिली तीसरी सबसे बड़ी हार, तीनों ही बार मुंबई ने रचा इतिहास

शानदार फॉर्म में भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम हाल ही में भुवनेश्वर में खेली गई एफआईएच प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोक चुकी है और पेनल्टी शूटआउट में एक बोनस अंक भी हासिल किया था। टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है।

  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *