ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस, केंद्रीय मंत्री बोले-कानून का पालन करना होगा:2 जनवरी को गुरुग्राम से शुरुआत हुई; 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा 

ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस, केंद्रीय मंत्री बोले-कानून का पालन करना होगा:2 जनवरी को गुरुग्राम से शुरुआत हुई; 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा 

​क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट ने 2 जनवरी को एम्बुलेंस सर्विस शुरू की। इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी को देश के कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा अन्य कानूनी जरूरतों का भी ठीक ढंग से ध्यान रखा जाना चाहिए। ब्लिंकिट के संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पोस्ट के जरिए घोषणा की कि गुरुवार को कंपनी की 5 एम्बुलेंस ने गुरुग्राम में सर्विस शुरू की। कंपनी करीब 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा कर रही है। एम्बुलेंस जरूरी इमरजेंसी उपकरणों से लैस है: ढींडसा
ढींडसा के मुताबिक ब्लिंकिट एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग उपकरणों से लैस हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी में काम आने वाली जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा। ब्लिंकिट के संस्थापक ने कहा- यहां लाभ कमाना हमारा टारगेट नहीं है। हम किफायती कीमत पर सर्विस देंगे। ब्लिंकिट का लक्ष्य अगले 2 सालों में सभी प्रमुख शहरों तक इसे पहुंचाना है। ब्लिंकिट का नया ऐप, 10 मिनट में स्नैक्स-बेवरेजेस डिलीवरी का वादा
ब्लिंकिट ने 6 दिसंबर, 2024 को ‘बिस्ट्रो’ नाम का नया ऐप लॉन्च किया था। इससे कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। अभी यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है। भविष्य में इसे एपल ऐप स्टोर पर भी लाने का प्लान है। यह ऐप इंस्टेंट फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी के स्विगी बोल्ट और जेप्टो के जेप्टो कैफे के बाद आया है। ये सभी ऐप प्रॉपर मील्स डिलीवर नहीं करती हैं, बल्कि समोसे, सैंडविच, कॉफी, पेस्ट्री जैसे स्नैक्स डिलीवर करती हैं। पूरी खबर पढ़ें… पिछले साल अक्टूबर में EMI पेमेंट फैसिलिटी शुरू की थी
ब्लिंकिट ने आज 24 अक्टूबर, 2024 को अपने कस्टमर्स के लिए EMI पेमेंट फैसिलिटी शुरू की थी। यह फैसिलिटी ₹2,999 से ज्यादा के ऑर्डर पर उपलब्ध कराया गया था। अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी दी थी। पिछले साल जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया। 2023 में इसी समय कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था। 22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें ब्लिंकिट से होने वाली कमाई भी शामिल थी। पूरी खबर पढ़ें… क्विक कॉमर्स कंपनियों का बिजनेस मॉडल ————————————————– ई-कॉमर्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मार्केट से NCERT की किताबें गायब, ई-कॉमर्स साइट्स पर 10 गुना ज्यादा रेट पर बिक रहीं NCERT की नई किताबें देश के सबसे बड़े किताब बाजार दिल्ली की ‘नई सड़क’ की दुकानों में भी नहीं मिल रही हैं। हैरानी की बात ये है कि जो किताबें बाजार से गायब हैं, वो ई-कॉमर्स साइटों पर 8 से 10 गुने दाम में बिक रही हैं। पूरी खबर पढ़ें… ई-कॉमर्स फ्रॉड बढ़ रहा, ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए सावधान रहें; इन 7 बातों का रखें ख्याल आजकल ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करना लोग खूब पसंद करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कपड़े, फर्नीचर, जूते या ग्रॉसरी का सामान जैसी चीजें गांव हो या शहर, हर जगह आप मंगा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में समय की बचत के साथ-साथ मनपसंद चीज डिस्काउंट और ऑफर पर भी मिल जाती है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग का ये शौक कई बार लोगों को भारी पड़ जाता है। पूरी खबर पढ़ें…  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *