<p style=”text-align: justify;”><strong>Alyy Khan Recites Saraswati Vandana: </strong>पाकिस्तान की कई जानी-मानी हस्तियों ने भारतीय फिल्मों और सीरीज में काम किया है. इनमें से एक नाम अली खान का है जिन्हें आखिरी बार जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ में देखा गया था. इन दिनों अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे सरस्वती वंदना पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. उनका वीडियो देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें भी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पाकिस्तानी अदाकारा उशना शाह के टॉक शो में बात करते हुए अली खान से पूछा गया कि उनकी हिंदी कैसी है. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ‘मेरी हिंदी अच्छी है, संस्कृत भी थोड़ी सी आती है.’ इस सवाल पर कि क्या अली आसानी से उर्दू से संस्कृत में स्विच कर लेते हैं? अली ने इसपर हामी भरी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कई भारतीयों से बेहतर हैं'<br /></strong>इंटरव्यू से वायरल हो रहे क्लिप में अली खान सरस्वती वंदना भी पढ़कर सुनाते हैं. आखिर में वे कहते हैं कि मुझे ये आखिर का थोड़ा याद नहीं. अली को सरस्वती वंदना पढ़ता देखकर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘ये सरस्वती वंदना की पहली लाइन थी (वो भूल गए और “या वरदानदण्डतिक्रा” के बाद गलत उच्चारण किया) फिर भी वो उन कई भारतीयों से बेहतर हैं जो सरस्वती वंदना के बारे में नहीं जानते.’ दूसरे ने कहा- ‘सरस्वती वंदना याद है भाई को.’ वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- ‘बहुत सुंदर.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/16/d7e1c6f8be9b7dede764affe89814efa1744804366077646_original.png” /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/16/489e5488fe5fef6dafe12a65057b61f21744804352576646_original.png” /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/16/8554dc3dd3f69fd9e0a097d96bfeff8d1744804383382646_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा कई लोग ये जानकर हैरान हैं कि अली का ताल्लुक पाकिस्तान से हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘हे भगवान, ये पाकिस्तानी एक्टर हैं, मैं इन्हें भारतीय समझती थी. अच्छे एक्टर हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/16/9b1112126bec406c21058709f4f5ff661744804320673646_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अली खान की बॉलीवुड फिल्में<br /></strong>बता दें कि अली खान को पिछले साल जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ और काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में भी देखा गया था. एक्टर काजोल के साथ सीरीज में लिपलॉक करने को लेकर चर्चा में आए थे. इससे पहले वे <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a> के साथ डॉन 2 और लकी बाई चांस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.</p>

Posted inमनोरंजन