पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan और हानिया आमिर ने किया रिएक्ट, बोले- दुख एक ही भाषा बोलता है

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan और हानिया आमिर ने किया रिएक्ट, बोले- दुख एक ही भाषा बोलता है

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack: </strong>जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. हर कोई इस हमले के बाद दुख में हैं और गुस्से में भी है. बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की और बदले की मांग भी की. अब पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हानिया आमिर ने लिखा ये</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लिखा, ‘कहीं भी कोई भी ट्रेजडी हो वो हम सभी के लिए ट्रेजडी होती है. जो हाल ही में हमला हुआ है उससे प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं. जब मासूम लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता है, ये हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों. दुख एक ही भाषा बोलता है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं फवाद खान ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं. हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/748e18230f3b51dfb799c886bcd1e5ea1745457056147587_original.png” /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/9faeac5a0c26513a29164fdb168e7fb01745457081769587_original.png” /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. वो फिल्म अबीर गुलाल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी. हालांकि, अब फिल्म मुश्किल में फंस गई है. इस हमले के बाद लोग आक्रोश में हैं और इस फिल्म की रिलीज इंडिया में नहीं चाहते हैं. इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं हानिया आमिर पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली थीं. वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आने वाली थीं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Heartfelt condolences to the famlies &amp; loved ones of the <a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamAttack?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamAttack</a> victims. May they find strength during this difficult time. Terrorism is condemnable, regardless of where it occurs, whether in Pakistan, India, or anywher else. We shd stand against sch senseless violence</p>
&mdash; Usamakhan (@Usamakh110) <a href=”https://twitter.com/Usamakh110/status/1915001678442516611?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 23, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आतंकवाद निंदनीय है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक्टर उसामा खान ने लिखा, ‘पहलगाम के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले. आतंकवाद निंदनीय है, चाहे वो कहीं भी हो, चाहे पाकिस्तान में हो, भारत में हो या कहीं और. हमें इस मूर्खतापूर्ण हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kesari-2-box-office-collection-day-6-akshay-kumar-film-to-flop-sixth-day-india-net-collection-2930896″><strong>Kesari 2 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार ने दी एक और फ्लॉप! 6 दिन में बजट का आधा पैसा भी नहीं कमा पाई ‘केसरी 2′</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *