<p style=”text-align: justify;”><strong>Hania Aamir Getting Trolled: </strong>पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इंडिया में भी खूब पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी करने वाली थीं. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वे रातोंरात फिल्म से बाहर हो गईं. वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी भारतीय फैंस उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं और ट्रोल भी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर कमेंट करते हुए इंडियन फैंस उन्हें अनफॉलो करने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- सॉरी, लेकिन देश से ऊपर कुछ नहीं. आपको अनफॉलो कर रहा हूं. बाय बाय. दूसरे ने लिखा- ‘देश के साथ गद्दारी नहीं, इसीलिए अनफॉलो कर रहा हूं.’ एक और शख्स ने कमेंट किया- ‘सॉरी लेकिन मेरा देश मेरी पहली प्रायरिटी है.’ इसके अलावा एक ने कहा- ‘सॉरी मैं आपसे नफरत करता हूं, देश पहले है. अब हम आगे बात नहीं कर सकते.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/28/810cd63c692066824d4b848ba1b091c61745837122721646_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पानी को लेकर हानिया को ट्रोल कर रहे लोग<br /></strong><a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते पर भी रोक लगा दी है. ऐसे में नेटिजन्स हानिया आमिर को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल कर रहे हैं और उनकी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘पानी पी लेना बहुत टेंशन हो रही मुझे आपकी.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘पानी मिला?’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा- ‘पानी आ रहा हैं ना?'</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/28/dcb3bf03e0bc62dad6bdad928c9248aa1745837375109646_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बादशाह के साथ लिंक हुआ हानिया आमिर का नाम<br /></strong>बता दें कि हानिया आमिर पाकिस्तान शोबिज इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं में से एक हैं. एक्ट्रेस ने मेरे हमसफर, अना, मुझे प्यार हुआ था और दिलरुबा जैसे कई ड्रामों में नजर आ चुकी हैं. हानिया इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं और उनका नाम अक्सर सिंगर और रैपर बादशाह के साथ जोड़ा जाता रहा है. हालांकि बादशाह कई बार बता चुके हैं कि वे और हानिया सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.</p>

Posted inमनोरंजन