जाट एक्टर Randeep Hooda को बॉलीवुड से नहीं मिली सराहना, बोले- ‘मैं शायद उनको खतरा लगता हूं’

जाट एक्टर Randeep Hooda को बॉलीवुड से नहीं मिली सराहना, बोले- ‘मैं शायद उनको खतरा लगता हूं’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Randeep Hooda on Bollywood: </strong>एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म जाट में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में हैं. फिल्म को पसंद किया जा रहा है. वहीं रणदीप के कैरेक्टर की काफी तारीफ भी हुई. अब रणदीप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बातें की हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘जब मैंने तेलुगू सिनेमा में फिल्ममेकर्स के साथ काम किया…कई एक्शन डायरेक्टर ने फिल्म देखी और वो इसे वैसा ही बनाना चाहते थे. उन्होंने मुझसे पूछा भी कि ये कैसे हुआ. वहां पर वैसी रिस्पेक्ट है. लेकिन यहां कोई बात नहीं करता. हॉलीवुड में छोटे से रोल पर बहुत कैम्पेन करते हैं और बधाई देते हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरी किसी ने तारीफ नहीं की-रणदीप हुड्डा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो मुझसे खतरा महसूस करते हैं और मुझे किसी भी रोल के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री से सराहना नहीं मिली. एक समय के बाद मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है. मैं अपना काम कर रहा हूं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा किसी से कॉम्पटिशन नहीं है. मैं खुद की सराहना करता हूं. मुझे नहीं पता कि लोगों ने पब्लिक रूप से मेरी तारीफ क्यों नहीं की, लेकिन मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं. जब वो मुझसे मिलते हैं तो अच्छे से मिलते है. वो कॉल भी करते हैं. लेकिन पब्लिक में इसके बारे में बात नहीं करते. हाईवे के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. मुझे बहुत कॉल आईं लेकिन किसी ने भी पब्लिक में बात नहीं की. मुझे एक्टिंग के लिए भी कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणदीप ने बताया कि हाईवे के प्रमोशन के दौरान उन्हें पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया गया था और रणबीर कपूर को फिल्म प्रमोट करने के लिए लाया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/jaat-box-office-collection-day-5-sunny-deol-randeep-hooda-film-monday-fifth-day-collection-net-in-india-2925015″><strong>Jaat Box Office Collection Day 5: मंडे को घटी &lsquo;जाट&rsquo; की कमाई, फिर भी दमदार रहा कलेक्शन, जानें- आधा बजट वसूलने से कितनी है दूर</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *