जब सुष्मिता सेन संग इंटीमेट सीन करते वक्त बेकाबू हो गया था ये को-एक्टर, रोते हुए भागीं थीं एक्ट्रेस, हैरान कर देगा किस्सा

जब सुष्मिता सेन संग इंटीमेट सीन करते वक्त बेकाबू हो गया था ये को-एक्टर, रोते हुए भागीं थीं एक्ट्रेस, हैरान कर देगा किस्सा

<p><strong>Sushmita Sen Intimate Scene With Mithun Chakraborty :</strong> बॉलीवुड फिल्मों में इंटीमेट सीन की भरमार रहने लगी हैं. लेकिन कई बार इन सीन को फिल्माते समय एक्ट्रेसेस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन अभिनेत्रियों संग इंटीमेट सीन के दौरान को-एक्टर बेकाबू भी होते सुने गए हैं वहीं कई ने तो गंदी हरकत भी की है. सुष्मिता सेन संग भी एक 25 साल बड़े एक्टर ने एक ऐसे ही सीन की शूटिंग के दौरान गलत हरकत की थी जिससे एक्ट्रेस सहम गई थीं.&nbsp;</p>
<p><strong>चिंगारी फिल्म के दौरान मिथुन ने सुष्मिता सेन को गलत तरीके से छुआ था</strong><br />बता दें कि सुष्मिता सेन ने साल 2006 में फिल्म चिंगारी में मिथुन चक्रवर्ती संग काम किया था. इस फिल्म में मिथुन और सुष्मिता सेन के बीच कई लव मेकिंग सीन थे. कल्पना लाजमी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुष्मिता सेन संग इंटीमेट सीन करते समय मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ ऐसा कर दिया था कि सेट पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया था.</p>
<p>दरअसल फिल्म में मिथुन और सुष्मिता सेन के बीच जब इंटीमेट सीन फिल्माया जा रहा था तो एक्ट्रेस इसे करते हुए काफी अनकंफर्टेबल हो रही थीं और वो बार-बार रीटेक भी कर रही थीं. वहीं टेक फाइनल होते ही सुष्मिता सेन तुरंत रोते हुए वहां से अपनी वैनिटी वैन में भाग गई थीं. ये देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीं निर्देशक कल्पना ने सुष्मिता से उनके इस व्यवहार के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती उनके साथ इंटीमेट सीन करने के दौरान होश खो बैठे थे और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ भी था. हालांकि निर्देशक ने एक्ट्रेस से कहा कि ये उनकी गलतफहमी है.&nbsp;</p>
<p><strong>सुष्मिता सेन ने बाद में क्लियर की थीं चीजें</strong><br />बाद में जब ये खबरें बाहर भी फैल गई तो सुष्मिता सेन को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फिर मिथुन संग हुई गलतफहमी को क्लियर भी किया. बाद में चीजें वहीं खत्म भी हो गई थीं.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/jaat-box-office-collection-day-5-sunny-deol-randeep-hooda-film-monday-fifth-day-collection-net-in-india-2925015″><strong>Jaat Box Office Collection Day 5:&nbsp;</strong><strong>मंडे को घटी &lsquo;</strong><strong>जाट&rsquo;&nbsp;</strong><strong>की कमाई,&nbsp;</strong><strong>फिर भी दमदार रहा कलेक्शन,&nbsp;</strong><strong>जानें- आधा बजट वसूलने से कितनी है दूर</strong></a></p>
<p>&nbsp;</p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *