आमिर खान के घर स्पॉट हुए अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के बाद लेकर आएंगे एक और बड़ा प्रोजेक्ट?

आमिर खान के घर स्पॉट हुए अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के बाद लेकर आएंगे एक और बड़ा प्रोजेक्ट?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Allu Arjun and Aamir Khan: </strong>साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का फैनबेस बहुत तगड़ा है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनकी फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं. वहीं आमिर खान हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. अब दोनों के साथ में काम करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में अल्लू अर्जुन को आमिर खान के घर देखा गया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आमिर से मिले अल्लू अर्जुन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस फोटो में आमिर खान और अल्लू अर्जुन को साथ देखा जा सकता है. इस फोटो में अल्लू अर्जुन को व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. वहीं आमिर खान को ब्लू प्रिंटेड कुर्ते में देखा गया. दोनों ने स्माइल करते हुए पोज दिए. अल्लू अर्जुन और आमिर खान की इस मीटिंग की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. लेकिन टाइम्स ऑफिस इंडिया की खबर के मुताबिक खबरें हैं कि दोनों किसी बड़े पैन इंडिया प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं. आमिर खान के बेनर से अल्लू अर्जुन का बॉलीवुड डेब्यू भी हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले 2023 में भी ये खबरें आई थीं, जब दोनों को एक वेडिंग रिसेप्शन में बातें करते हुए देखा गया था. बता दें कि दोनों के किसी प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>. <a href=”https://twitter.com/hashtag/AlluArjun?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#AlluArjun</a> meets <a href=”https://twitter.com/hashtag/AamirKhan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#AamirKhan</a> at his residence. <a href=”https://t.co/YtpEdODw4U”>pic.twitter.com/YtpEdODw4U</a></p>
&mdash; #SINGLE S K R (@skrcinepro) <a href=”https://twitter.com/skrcinepro/status/1919851630683435309?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 6, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सितारे जमीन पर में दिखेंगे आमिर खान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वर्क फ्रंट पर आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्ट रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. इसके अलावा आमिर खान महाभारत को लेकर भी चर्चा में हैं. एबीपी इंडिया @2047 समिट में आमिर खान ने कहा कि महाभारत अगर बनी तो वो उसमें श्री कृष्ण का रोल निभाना चाहेंगे. वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा 2 में देखा गया था. ये फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/entertainment/television/kashmir-rape-and-murder-case-hina-khan-gets-angry-and-demons-exist-everywhere-2939088″><strong>Kashmir Rape and Murder Case: हिना खान ने किया रिएक्ट, शराब को बहाना बनाने वाले लोगों पर फूटा गुस्सा, बोलीं- राक्षस हर जगह होते हैं</strong></a></p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *