अजय देवगन की इन 5 सुपरहिट फिल्मों ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर लूट, देखें कलेक्शन

अजय देवगन की इन 5 सुपरहिट फिल्मों ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर लूट, देखें कलेक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajay Devgn 5 Hit Films: </strong>अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज है और कहा जा रहा है कि 1 मई को रिलीज होने जा रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. इससे पहले हम आपको अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शैतान</strong><br />हॉरर फिल्म ‘शैतान’ 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ ज्योतिका और आर माधवन भी लीड रोल में नजर आए थे. 2024 में अजय की एक ही फिल्म ‘शैतान’ पर्दे पर आई थी ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने भारत में कुल 149.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://filminformation.com/wp-content/uploads/2024/03/shaitaan-et00384234-ygnzhcghab-landscape.jpg” alt=”SHAITAAN’ REVIEW | 8 March, 2024 – Film Information” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दृश्यम 2</strong><br />2022 में पर्दे पर आई फिल्म ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की शानदार फिल्मों में से एक है. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. ‘दृश्यम 2′ ने कुल 240.54 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस फिल्म में तब्बू, अक्षय खन्ना और तब्बू भी अहम रोल अदा करते नजर आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWlbOqKQ_1w9_8OX_HlJtfxb7eKWHpjVTXVN4ny68xCN58lhZNLibZ9WThYLwYrInabpalC88qhsA0Q63XJRRYaDpj7VKu6IAUrnjYbcoxiuu0BxIRE3zJe8v1CeZyULQbVtMv6thdGBOVwpw0KDNSbhtcBJdo9a1kh_KKUl8Ylc6wNs6zKBLNBcSI/s900/Drishyam-2-Movie-9.jpg” alt=”Drishyam 2 Day 31 Box Office Collection” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर<br /></span></strong>’तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने 2020 में थिएटर्स में दस्तक दी थी. कोरोना महामारी के बीच रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 279.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://goldenglobes.com/wp-content/uploads/2023/10/03-tanhaji_the_unsung_warrior_2020.jpg?w=1600″ alt=”Tanhaji: The Unsung Warrior (India) – In conversation with Ajay Devgan – Golden Globes” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोलमाल अगेन<br /></strong>कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज दिया. फिल्म 2017 में पर्दे पर आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. गोलमान अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 205.69 करोड़ था. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार भी नजर आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://m.media-amazon.com/images/S/pv-target-images/373e8b3fcfb78ae1b5adacf838d5e4011a3473b8bc52210d4e5f908db351d549._SX1080_FMjpg_.jpg” alt=”Prime Video: Golmaal Again” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिंघम रिटर्न्स<br /></strong>’सिंघम रिटर्न्स’ में फैंस को अजय देवगन का एक्शन अवतार खूब रास आया. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था. 140.62 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.</p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *