अक्षय कुमार की इन फिल्मों को साउथ ने किया कॉपी, सिर्फ एक हुई हिट, बाकी का रहा बुरा हाल

अक्षय कुमार की इन फिल्मों को साउथ ने किया कॉपी, सिर्फ एक हुई हिट, बाकी का रहा बुरा हाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Akshay Kumar Films South Remakes: </strong>अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में आई है जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. इस बीच हम आपको अक्षय कुमार की उन 4 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनका साउथ में रीमेक बना. इनमें से सिर्फ एक रीमेक फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई, बाकी तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खिलाड़ी- आटा हुडुगाता</strong><br />1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था जिसमें आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी भी अहम रोल में नजर आए. तीन साल बाद 1995 में इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना जिसका नाम ‘आटा हुडुगाता’ था. बी. राममूर्ति के डायरेक्शन वाली इस कन्नड़ फिल्म में राघवेन्द्र राजकुमार, प्रेमा और शिवरंजन जैसे कलाकार था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://i.ytimg.com/vi/IQadjOA3KTQ/hq720.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&amp;rs=AOn4CLAdH8Hvr5glM_eS6lMmSXzWX89vfw” alt=”Aata Hudugata – ಆಟ ಹುಡುಗಾಟ | Kannada Full Movie | Raghavendra Rajkumar, Prema” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्पेशल 26- थाना सर्नधा कूट्टम</strong><br />अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्पेशल 26’ को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. 2013 में पर्दे पर आई इस फिल्म में अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी नजर आए. ‘स्पेशल 26’ बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही लेकिन जब तमिल में इसका रीमेक ‘थाना सर्नधा कूट्टम’ बना, तो ये फ्लॉप साबित हुई. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में सूर्या, कीर्ति सुरेश, राम्या कृष्णन, आर. जे. बालाजी और कार्तिक नजर आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://sund-images.sunnxt.com/72193/1280x720_ThaanaSernthaKootam_72193_360b9f77-b2a1-4a4e-887a-a66447f62631.jpg” alt=”Thaana Serntha Kootam” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाकी- सत्यमेव जयते'</strong><br />’खाकी’ में अक्षय कुमार के साथ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन अहम रोल में थे. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया था. 5 साल बाद 2009 में ‘सत्यमेव जयते’ के नाम से खाकी का तमिल रीमेक बना जिसे जीविता राजशेखर ने डायरेक्ट किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://m.media-amazon.com/images/M/MV5BZTcyNGE5ZTEtMzllOC00NzFmLTg3MzEtZmMwNmFiNTdkOThlXkEyXkFqcGc@._V1_.jpg” alt=”Satyameva Jeyathe (2009) – IMDb” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ओएमजी- गोपाला गोपाला/मुकुंद मुरारी<br /></strong>उमेश शुक्ला के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘ओएमजी’ 2012 में पर्दे पर आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे. फिल्म की जबरदस्त कामयाबी को देखते हुए साउथ में इसका एक नहीं, दो रीमेक बने. 2015 में ‘ओएमजी’ का पहला रीमेक रिलीज हुआ जिसका नाम ‘गोपाला गोपाला’ था. ये एक तेलुगु फिल्म थी जिसमें दग्गुबती वेंकटेश और पवन कल्याण लीड रोल में दिखाई दिए थे. अगले ही साल ‘ओएमजी’ का दूसरा रीमेक ‘मुकुंद मुरारी’ रिलीज हुआ. ओएमजी के ये दोनों ही रीमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे.</p> ​ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *